नीला भरोसेमंद, प्रतिबद्ध
देता विश्वास को शब्द
हरा रखे मन को शाँत
और दे विचारों को ताज़गी
पीला है आशावाद, प्रबोधन और ख़ुशी का प्रतीक
नारंगी देता गर्मजोशी और बढाता आत्मविश्वास
लाल भरे मन में उत्साह
बैंगनी दे रहस्यवादी भावना
भूरा दे स्थिरता, विश्वसनीयता
सफ़ेद से होती पवित्रता, तटस्थता
ग्रे कालातीत, ठोस, व्यावहारिक
काला संभावित रहस्यमयता को बढ़ाता
होली के रंग डालते जीवन में प्राण
खुशियाँ लाते ढेर
बढ़ाते मेल
खेलो रंगों भरी होली
मौज-मस्ती, भाँग की टोली
आओ खेलें हमजोली
रंगों के साथ मैं भी तुम संग हो ली!!!
March 19, 2011 at 3.04 P.M.
No comments:
Post a Comment