आईने के सामने बैठी
तलाशती हूँ अपना चेहरा
जो दिखाई नहीं पढता
मुखोटों की धूल तले दबा मेरा चेहरा
न जाने कहाँ खो गया....
कल फिर बैठूँगी इसी आईने के सामने
ख़ुद को तलाशने...
शायद.....
कल ख़ुद से मुलाक़ात हो जाए....(31.05.2010)
CLOSE TO ME
My friends,
It feels good to have my own blog.....there are things which are close to my heart and things which have affected me one way or the other.....my thoughts,my desires,my aspirations,my fears my gods and my demons---you will find all of them here....I invite you to go through them and get a glimpse of my innermost feelings....................
It feels good to have my own blog.....there are things which are close to my heart and things which have affected me one way or the other.....my thoughts,my desires,my aspirations,my fears my gods and my demons---you will find all of them here....I invite you to go through them and get a glimpse of my innermost feelings....................
Monday, May 31, 2010
Thursday, May 27, 2010
ज़िन्दगी की बिसात
ज़िन्दगी वो ज़ालिम इम्तिहान हैं जो पास किये पास नहीं होता
पता नहीं ज़िन्दगी की बिसात पर
कौन सा मोहरा किस करवट बैठे
और कहाँ मात दे दे
अपनी कपटी चाल से!!!(27.05.2010)
पता नहीं ज़िन्दगी की बिसात पर
कौन सा मोहरा किस करवट बैठे
और कहाँ मात दे दे
अपनी कपटी चाल से!!!(27.05.2010)
Monday, May 24, 2010
तेरे साथ....
तू किन भूल-भूलायिओं में खोया है?
मैं तो सदा तेरे साथ था!
दुखों से हताश जब तू ग़मगीन पड़ा था,
तब भी मैं तेरे साथ था!
जब तू तपती रेट में नंगे पाँव चल रहा था,
और पाँव के छालों के दर्द से तू कराह रहा था,
तब भी मैं तेरे साथ था!
मेरे क़दमों के निशाँ शायद उस वक़्त तुझे दिखे नहीं,
क्योंकि उन दुखों के वक़्त में तू मेरी गोद में था!
तू यह कैसे भूल गया कि मैं तेरे लिए ही हूँ!
जहाँ-जहाँ तू राह भटकेगा,
मैं तुझे वहीँ मिलूँगा,
तेरा हाथ थाम तुझे सही राह पर ले जाने के लिए!!(24.05.2010)
मैं तो सदा तेरे साथ था!
दुखों से हताश जब तू ग़मगीन पड़ा था,
तब भी मैं तेरे साथ था!
जब तू तपती रेट में नंगे पाँव चल रहा था,
और पाँव के छालों के दर्द से तू कराह रहा था,
तब भी मैं तेरे साथ था!
मेरे क़दमों के निशाँ शायद उस वक़्त तुझे दिखे नहीं,
क्योंकि उन दुखों के वक़्त में तू मेरी गोद में था!
तू यह कैसे भूल गया कि मैं तेरे लिए ही हूँ!
जहाँ-जहाँ तू राह भटकेगा,
मैं तुझे वहीँ मिलूँगा,
तेरा हाथ थाम तुझे सही राह पर ले जाने के लिए!!(24.05.2010)
Sunday, May 23, 2010
दोपहर
आग उगलता सूरज,
झुलसती गर्मी,
बिलबिलाते बच्चे,
सड़ते पेड-पौधे,
पनाह माँगते जानवर!
सब आँखें उठाये,
आसमान की तरफ,
हसरत-भरी निग़ाहों से देख रहे हैं!
बरसो रे मेघा बरसो रे!
कब बरसोगे?
कब राहत मिलेगी इस गर्मी के उफ़ान से?
अब तो ठहर जा,
अपने वेग को तनिक कम कर!
माना कि तुम्हारा आग उगलना निहित है,
पर थोड़ा तो रहम कर!
तनिक साँस लेने दे!
जी लेने देने दे थोड़ी सी ज़िन्दगी!
अब तो ठहर जा,
अपने वेग को तनिक कम कर!(23.05.2010)
झुलसती गर्मी,
बिलबिलाते बच्चे,
सड़ते पेड-पौधे,
पनाह माँगते जानवर!
सब आँखें उठाये,
आसमान की तरफ,
हसरत-भरी निग़ाहों से देख रहे हैं!
बरसो रे मेघा बरसो रे!
कब बरसोगे?
कब राहत मिलेगी इस गर्मी के उफ़ान से?
अब तो ठहर जा,
अपने वेग को तनिक कम कर!
माना कि तुम्हारा आग उगलना निहित है,
पर थोड़ा तो रहम कर!
तनिक साँस लेने दे!
जी लेने देने दे थोड़ी सी ज़िन्दगी!
अब तो ठहर जा,
अपने वेग को तनिक कम कर!(23.05.2010)
Thursday, May 20, 2010
मौत
मौत तो निशचित है
एक दिन आनी है सबको!
फिर मौत से कैसा घबराना?
यदि जीवन से मोहब्बत है,
तो मौत से कैसी घृणा?
मौत के डर से
घुट-घुट मरना क्यों?
जीवन का सुखद अंत है मौत!
तो फिर मौत से कैसा इन्कार!!(20.05.2010)
एक दिन आनी है सबको!
फिर मौत से कैसा घबराना?
यदि जीवन से मोहब्बत है,
तो मौत से कैसी घृणा?
मौत के डर से
घुट-घुट मरना क्यों?
जीवन का सुखद अंत है मौत!
तो फिर मौत से कैसा इन्कार!!(20.05.2010)
चुप्पी/ख़ामोशी
लफ़्ज़ों का क्या करना है?
बेपर्दा कर देंगे ये,
उन जज्बातों को,
जो सिर्फ नज़रों की बोली समझते हैं!!
उसका दीदार तो,
नज़रों की गहराईओं से होता है!!
खामोश रहने दे मुझे!
न कर लफ़्ज़ों के लिए इसरार!
मेरे साथ है तू न जाने कब से!
तो क्या तू मेरी चुप्पी को नहीं समझता??
लफ़्ज़ों में बयाँ हो बात निकलेगी,
तो लोगों के तानों का सबब होगी!!
मेरी ख़ामोशी ही मेरे प्यार का इज़हार है!
समझ इसे और मुझे चुप रहने दे!!!(20.05.2010)
बेपर्दा कर देंगे ये,
उन जज्बातों को,
जो सिर्फ नज़रों की बोली समझते हैं!!
उसका दीदार तो,
नज़रों की गहराईओं से होता है!!
खामोश रहने दे मुझे!
न कर लफ़्ज़ों के लिए इसरार!
मेरे साथ है तू न जाने कब से!
तो क्या तू मेरी चुप्पी को नहीं समझता??
लफ़्ज़ों में बयाँ हो बात निकलेगी,
तो लोगों के तानों का सबब होगी!!
मेरी ख़ामोशी ही मेरे प्यार का इज़हार है!
समझ इसे और मुझे चुप रहने दे!!!(20.05.2010)
Saturday, May 15, 2010
मैं बंजर धरती,
प्यासी,
किसका पेट भरूँ!
भूखे-प्यासे बच्चे,
किसको शरण दूँ!
आसमान में,
बादल की हलकी सी आहट हुई!
मैं चौंक गयी!
लगा, कि मुझे तृप्त करने आया है!
मगर, वो मुँह फेर,
निकल गया!
सूखी आँखों से,
एक आँसू भी न छलका!
दिल पर जैसे एक वज्र सा गिर पड़ा!
वो चला गया,
मैं प्यासी ही रह गयी!
बेहाल,अतृप्त,अधूरी!!
मेरे बच्चे उम्मीद-भरी नज़रों से
मुझे देखते हैं!
दिल में इक फाँस सी चुभती है!
स्वयं प्यासी,
हाथ उठा ख़ुदा को कहती हूँ,
"तू भी तो पिता है,
जैसे मैं माँ हूँ!
इन बच्चों को अपने आशीर्वाद से
निहाल कर!
इनकी प्यासी आत्मा को
सकूँ बक्श
कि वो तृप्त हो सर उठा कह सकें--
वाह ख़ुदा तेरी कुदरत,
वाह ख़ुदा तेरी खुदाई!!!"(15.05.2010)
प्यासी,
किसका पेट भरूँ!
भूखे-प्यासे बच्चे,
किसको शरण दूँ!
आसमान में,
बादल की हलकी सी आहट हुई!
मैं चौंक गयी!
लगा, कि मुझे तृप्त करने आया है!
मगर, वो मुँह फेर,
निकल गया!
सूखी आँखों से,
एक आँसू भी न छलका!
दिल पर जैसे एक वज्र सा गिर पड़ा!
वो चला गया,
मैं प्यासी ही रह गयी!
बेहाल,अतृप्त,अधूरी!!
मेरे बच्चे उम्मीद-भरी नज़रों से
मुझे देखते हैं!
दिल में इक फाँस सी चुभती है!
स्वयं प्यासी,
हाथ उठा ख़ुदा को कहती हूँ,
"तू भी तो पिता है,
जैसे मैं माँ हूँ!
इन बच्चों को अपने आशीर्वाद से
निहाल कर!
इनकी प्यासी आत्मा को
सकूँ बक्श
कि वो तृप्त हो सर उठा कह सकें--
वाह ख़ुदा तेरी कुदरत,
वाह ख़ुदा तेरी खुदाई!!!"(15.05.2010)
Thursday, May 13, 2010
पैगाम
वो चिड़िया तुम्हारे पास कहाँ से आती
वो तो अभी बैठी है मेरे कन्धों पर
जो हवा तुम्हें मेरे होने का पता दे
वो हवा आज कुछ मंद सी है
बादलों कि गरज आई तो थी मेरा पैगाम ले कर
मगर वो भी कहीं खो गयी इस फैले आसमान में
तुम्हारे संग तो मैं सदा से हूँ
फिर क्या करना इन सब से पैगाम ले कर
अपने मन में झाँक कर देखो
मुझे वहीँ पाओगे
जहाँ छोड़ गए थे कुछ समय पहले !!!(13.05.2010)
वो तो अभी बैठी है मेरे कन्धों पर
जो हवा तुम्हें मेरे होने का पता दे
वो हवा आज कुछ मंद सी है
बादलों कि गरज आई तो थी मेरा पैगाम ले कर
मगर वो भी कहीं खो गयी इस फैले आसमान में
तुम्हारे संग तो मैं सदा से हूँ
फिर क्या करना इन सब से पैगाम ले कर
अपने मन में झाँक कर देखो
मुझे वहीँ पाओगे
जहाँ छोड़ गए थे कुछ समय पहले !!!(13.05.2010)
गठ-बंधन
तुझ में मैं समायी हूँ
मुझ में तू है
हम दोनों का गठ-बंधन
दुनिया को उसकी पहचान देता है
तू मेरा पूरक है
और मैं तेरी
तू नहीं तो मैं नहीं
मैं नहीं तो तू नहीं
एक दुसरे के भीतर रह कर ही
हम जिंदा हैं
और पूरण करते हैं
ईशवर के चित्र को!!!(13.05.2010)
मुझ में तू है
हम दोनों का गठ-बंधन
दुनिया को उसकी पहचान देता है
तू मेरा पूरक है
और मैं तेरी
तू नहीं तो मैं नहीं
मैं नहीं तो तू नहीं
एक दुसरे के भीतर रह कर ही
हम जिंदा हैं
और पूरण करते हैं
ईशवर के चित्र को!!!(13.05.2010)
Subscribe to:
Posts (Atom)