CLOSE TO ME

My friends,
It feels good to have my own blog.....there are things which are close to my heart and things which have affected me one way or the other.....my thoughts,my desires,my aspirations,my fears my gods and my demons---you will find all of them here....I invite you to go through them and get a glimpse of my innermost feelings....................

Friday, May 31, 2013

तुम्हारे भावों में उलझा-----तुम्हारे प्यार से सुलझा.......



तुम्हारा-मेरा प्रेम,
कढ़ाई में लगी उस हल्दी की भाँति
जो घिस-घिसकर साफ करने से भी नहीं छुटता!

थपक थपक दिल थपक थपक!
नगाड़े की तरह बजते शब्द!

प्रेम की चाह,
जो बाँधे है हम दोनों को!
मोहब्बत ठहर गई थी
हमारे अन्दर!
हमारी बात के अन्दर
हमारी जात के अन्दर!

झुंझलाना, गुस्सा करना,
सब तो तुम्हारे ही साथ!
सब प्रेम के ही हिस्से थे!
अलग नहीं थे हम!

तुम्हारी बाहों का तकिया,
मेरे सपने!
तुम्हारा रूठना,
मेरा मनाना!
तुम्हें बुरा लगना,
सब तो मेरा ही था!

(कभी आबे-रवाँ बनकर............कभी कतरे की सूरत में--बह रहा था दोनों के भीतर.......)
((तुम्हारे भावों में उलझा-----तुम्हारे प्यार से सुलझा........तुम्हारे ही जैसा मैं---मेरे जैसी तुम......))
May 31, 2013 at 1.48 A.M.




Thursday, May 30, 2013

प्रेम के इंद्रधनुषी रंगों का भरोसा----------------




वो जो सोहनी कच्चे घड़े से
चिनाब पार कर गई!
वो जो फरहाद,
दूध का दरिया निकाल दिया,
जिसने पत्थरों से!

वो जो जात-पात को पीछे छोड़,
उम्र की दीवारों को लाँघ,
वो जो घरों की देहलीज फलाँग,
सबसे नाता तोड़,
चले गये! 

वो जो छुपते-छुपाते,
एक-दूसरे के संग भागते रहे!
वो जो बसें, रेलगाडीयाँ,
होटल, शहर,
बदलते रहे!

वो जो दुनिया के
रस्मों-रिवाज को
अँगूठा दिखा,
अपने में जीते रहे!

(प्रेम के इंद्रधनुषी रंगों के भरोसे---- उड़ते हैं खुले आसमां में.............)
May 30, 2013 at 5. 12 P.M.

  


Tuesday, May 28, 2013

कैसे परिभाषित करूँ..... प्रेम को.......



ढाई अक्षर का छोटा-सा शब्द,
अपने आप में कितने सारे अर्थ समेटे।
विराट स्वरूप,
अनंत छोर तक फैला असीमित विस्तार,
निर्विकार प्रेम,
कैसे परिभाषित करूँ तुम्हारे लिये!

प्रेम की सर्वोत्तम अभिव्यक्ती,
केवल मौन है!
प्रेम मानव मन का भाव है,
जो कहने-सुनने के लिए नहीं
बल्कि समझने और महसूस करने के लिए होता है।

याद नहीं क्या तुम्हें,
प्रेम की मादकता भरी खुशबू को
कई बार महसूस किया है हमने!

समर्पण, अपनापन,
देह से बढ़कर आत्मा की गहराई तक,
सब तुम्हें अर्पण कर दिया!

(काली नागिन सी ज़ुल्फें डसना छोड़ देंगीं---प्रेम क्‍म नहीं होगा----- तुम अचानक एक दिन बाजार में मिलोगी, और तुमको देखते ही मैं फिर से जवान हो उठूँगा......... देह को मिट्टी होना है, हो ही जायेगी....... तुम्हारे लिये प्रेम तो रहेगा तब भी--------)
May 28, 2013 at 4.12 P.m.

वक़्त लग जाता है अपनों को समझाने में-----



तुम्हारे प्रेम में,
जलते हुए पत्थरों से,
ओस की बूँदें टपकी हैं!

जिस्म छिल गया,
रूह पर मरहम
बाकी है!

हादसों भरी ज़िंदगी में,
तुम्हारे प्रेम का,
भरम अभी बाकी है!

काँटों भरे दिन में,
मुलायम तेरे प्यार की,
महक शब में अभी बाकी है!

पाँव के छालों से,
हाथों के ज़ख्मों तक का सफर,
अभी बाकी है!

दिल चीर कर क्या दिखाऊँ तुम्हें,
रोम-रोम पर,
तेरी परछाईं,
बाकी है!

शब्दों की माला पिरोना क्या,
हर बोल में,
तेरा असर बाकी है!!!!

(वक़्त लग जाता है अपनों को समझाने में----- ये एहसास दिलाना बाकी है......... )
May 28, 2013 at 1. 12 P.M.





ताजमहल और तुलसी के बीच का फासला............


ताजमहल क्यों चाहा था तुमने?
वो तो मक़बरा है,
दफ़्न है मुमताज़,
और शाहजहाँ का प्यार उसमें! 
हाँ, यकीनन
संगेमरमर की इमारत है,
खूबसूरती का बेहतरीन नमूना!
पर है मोहब्बत के अंत का प्रतीक भी!

क्या घोषणा कर दूँ,
हमारे प्रेम के अंत का,
तुम्हें ताजमहल दे कर?
क्या झूठी और भ्रामक थी,
प्रेम की सारी अवधारणाएं
जैसे सृष्टि के अंत की घोषणाएं?

रूठ गये क्यों तुम,
मेरे ताजमहल न देने पर?

मैं तो लाया हूँ तुम्हारे लिये,
तुलसी!
हरी-भरी तुलसी!
मेहकाएगी जो आंगन को!
अंत नहीं होगा हमारे प्रेम का!

रिश्तों की भीड़ से निकल कर
तुम्हारे पास आया था,
पीछे जाने का सवाल कहाँ था!
आगे जाने की 
भी इच्छा न थी!
इन दोनों बिंदुओं के बीच
कहीं बैठ कर
तुम्हें प्रेम करना था!

(ताजमहल और तुलसी के बीच का फासला अंतिम नहीं था........अंतिम कुछ भी नहीं होता-------)
May 28, 2013 at 11.12 A.M.

Friday, May 24, 2013

पाँव की गुदगुदी.............काग़ज़ की कश्ती.............




तुम्हारे प्यार में भीगा हूँ,
तुम्हारे संग हँसा, रोया हूँ!
रामलाल काका के ढाबे पर,
अनगिनत चाय के कप पीयें हैं हमने!
तुम्हारे साथ पीये हर चाय के कप
और पकौड़े का स्वाद ही अलग था!

तुम कैसे भूल गये,
वो सतरंगी सपने,
जो तुम्हारे साथ बुने थे!
लाल, हरे, नीले, पीले,
और न जाने कौन-कौन से रंगों के!

वो ढेरों काग़ज़ की कश्तियाँ,
जो हमनें बारिश के पानी में चलाई थीं!
तुम्हारे पाँव पर की वो गुदगुदी
याद है न तुम्हें!

(मेघा रूठी नहीं रहेगी.....आयेगी, मेरे प्यार का संदेश ले कर...........)

May 24, 2013 at 12.51 A.M.

Thursday, May 23, 2013

अपना ख्याल रखना.........


अरे, ये क्या कह दिया तुमने?
तुम्हारे साथ ही तो मेरी यात्रा शुरू हुई थी!
मकान घर बनाया था तुमने!
हर कड़वी परिस्थिति से दूर,
तुम्हारे साथ,
तुम्हारे प्यार में मग्न,
सब तो था!

तुम्हारे प्यार ने दिया था,
खुला समुंद्र,
जो मेरी स्वतंत्रा का प्रतीक है!
मैं आज स्वयं को,
इतना ही खुला और स्वछंद महसूस करता हूँ!

और तुम प्रमाण चाहती हो?

प्रमाण यह है
कि आज इन पंक्तियों को लिखने में
कोई झिझक नहीं महसूस हो रही!
अब पहले की तरह,
एक-एक शब्द के लिये भटकता नहीं हूँ!

याद है वो समय,
जब चार लाईनें लिखने के लिये,
शब्द खोजता था!
हाथ काँपते थे,
बदन पसीने से भीग जाता था!

आज तुम्हारे साथ, प्रेम के इस खुले समुंद्र में,
तुम प्रेम की अभिव्यक्ति चाहती हो?

(तुम्हें सर्दी में भी पंखा चलाकर सोने की बुरी आदत है ...आजकल मौसम बदल गया है .....अपना ख्याल रखना .....)
May 23, 2013 at 11. 34 P.M.